छत्तीसगढ़रायपुर

अमित जोगी ने कहा- जीएसटी का बकाया राशि 1,551 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ को दे मोदी सरकार

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । छत्तीसगढ़ की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने केंद्र सरकार से जीएसटी की बकाया राशि 1,551 करोड़ रूपया छत्तीसगढ़ के लिए मांगते हुए कहा संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार विपरीत परिस्थितियों में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र को राज्य सरकारों का सहयोग करना चाहिए। वर्तमान में पूरा देश कोरोना आपदा की चपेट में है जिससे छत्तीसगढ़ की भी अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। ऐसे में छत्तीसगढ़ को कोरोना जैसे महामारी से मुक्ति दिलाने आर्थिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ के हित के लिए हमारी पार्टी हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सरकार के साथ खड़ी है। इस भयंकर आपदा में केंद्र सरकार का यह नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है कि वह राज्य के हित में तत्काल छत्तीसगढ़ सरकार को दिसंबर से मार्च तक की बकाया जीएसटी की राशि 1,551 रुपए प्रदान करें जिससे कि छत्तीसगढ़ की चरमराई अर्थव्यवस्था को राहत और कोरोना की लड़ाई में मदद मिले।

अमित जोगी ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना के नाम पर सिर्फ राजनीति करने से काम नहीं चलेगा। जब केंद्र में भाजपा की सरकार है तो भाजपा के प्रादेशिक नेताओं को अपने दिल्ली में बैठे नेताओं से छत्तीसगढ़ के हित के लिए बकाया राशि दिलाने में खुद आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

Back to top button