छत्तीसगढ़रायपुर

चुनाव के समय भाजपा दे रही प्रलोभन, कांग्रेस ने महतारी वंदन योजना पर उठाया सवाल…

रायपुर। कांग्रेस घोषणा-पत्र समिति के संयोजक मो. अकबर ने प्रेसवार्ता शुरू की. अकबर ने कहा कि 2018 में हमने जो वादें किये थे सभी हमने पूरे किए हैं. 2018 में जिस तरह से किसानों का कर्जा माफ किया था, उसी तरह आगे भी करेंगे. किसानों को न्याय योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा. सरकार केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देगी. इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई भी मुफ्त होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरीश देवांगन भी मौजूद थे.

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त प्रेसवार्ता ली. इस दौरान भाजपा के महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई योजना संचालित नहीं हो रही है. भाजपा गलत तरीके से फॉर्म भरा कर प्रलोभन दे रही है. भाजपा जनता को गुमराह कर रही है. वोट के लिए जनता को ठगने में जुटी हुई है. पहले चरण के 20 सीटों पर भाजपा ने यह फॉर्म नहीं भरवाया.

Back to top button