लखनऊ/उत्तरप्रदेश

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, तीन नहीं पांच शूटर थे, दो अन्य हमलावर ऐसे कर रहे थे मदद …

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में एसआईटी की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं. अतीक अहमद की हत्या के लिए तीन नहीं कुल पांच शूटर आए थे. हत्यारा लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या ने गोलियां चलाई तो दो शूटर उन्हें गाइड कर रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को ये दोनों न सिर्फ गाइड कर रहे थे, बल्कि लगातार जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे थे. सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक मददगार प्रयागराज का ही है. मददगार ने शूटरों के रहने-खाने का बंदोबस्त करने से लेकर अतीक-अशरफ की रेकी तक कराई थी.

दोनों अस्पताल के बाहर रहकर ही शूटरों को लोकेशन दे रहे थे. उसी ने ही शूटरों का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ एक होटल में ठहरने-खाने का इंतजाम कराया था. अभी तक हत्याकांड में शामिल तीन शूटरों के नाम सामने आ रहे थे. लेकिन अब दो शूटर बैकअप टीम के रूप में मौजूद होने की खबर आ रही है.

Back to top button