छत्तीसगढ़

गौरेला नगर पंचायत के भाजपा पार्षदों ने संपत्तिकर बढ़ोत्तरी के विरोध में मचाया हंगामा

नगर पंचायत परिषद की बैठक में ढेर सारे प्रस्तावर पास

गौरेला।  नगर पंचायत गौरेला परिषद की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष सहित सभी पार्षद एवम एल्डरमेन ने भाग लिया। उक्त बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना,सामाजिक सहायता पेंशन योजना,शासन को स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स योजना अंतर्गत प्रस्ताव भेजना, संपत्ति कर में वृद्धि के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त बैठक में कर्मचारियों को वेतन दिलाने, विधायक निधि के कार्यों के क्रियान्वयन,वार्ड कर 05 में पूरन तालाब सौंदर्यीकरण हेतु स्वीकृत कार्य को सीघ्र कराने हेतु सदस्यों द्वारा प्रस्ताव दिया गया।
भाजपा पार्षदों ने जम के किया विरोध सम्पत्तिकर की वृद्धि ,कर्मचारियों के वेतन ना होने,गरीब परिवार के पेंशन एवं नगर समस्याओं को लेकर विपक्ष दल भाजपा पार्षदों ने जमकर हल्ला किया तथा शासन एवं अन्य मतों की राशि को जल्द से जल्द क्रियावान करने की बात कही भाजपा के सारे पार्षदों ने दो टूक में कहा हम छः है लेकिन सारा नगर की जनता हमारे साथ है जो अपने हितों के लिए लड़ना भी जानती है हमे जनता ने उनकी छोटी छोटी आवश्कताओ को पूरा करने की अपेक्षाओं के साथ चुना इसको पूरा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है और हमारे नगर में फैली अव्यवस्था से जनता को परेशान नही देख सकते।
ततपश्चात वार्ड क्रमांक 5 के पूरन तालाब को लेकर विशेष उठा जो आधा ही बन पाया ओर आधे कार्य की राशि की जानकारी किसी को भी ज्ञात नही है इस बात को लेकर आधे कार्य को जांच करा के तुरंत पूर्ण करने की मांग किया गया। ओर भाजपा पार्षद ने कहा भ्रस्टाचार की कल्पना छोड दे अधिकारी नही तो विपक्ष कानूनी रुप से हम सभी उग्र रूप से आंदोलन के लिए बाध्य होगे। पार्षद के कार्यो की तेजी और सख्ती की बातो से मुख्य नगरपालिका अधिकारी गौरेला के द्वारा जल्द ही कराने का आश्वासन दिया गया।

Back to top button