मध्य प्रदेश

बड़ी खबर: विधायक जीतू का भाई गिरफ्तार, कोर्ट ने नाना समेत 4 लोगों को भेजा जेल, इस मामले में हुई कार्रवाई….

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से राऊ विधानसभा के प्रत्याशी व विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी समेत 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरअसल, 6 साल पहले किसान आंदोलन में जीतू पटवारी के भाई और उसके तीन साथियों पर मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में स्थायी वारंट जारी किया गया था। पुलिस वारंट की तामीली में लगी थी।

जानकारी के मुताबिक, साल 2017 में चोइथराम मंडी में किसानों ने मांगों को लेकर आंदोलन किया था। पुलिस से झड़प भी हुई थी और प्रदर्शन के दौरान थाने का घेराव किया था। इस दौरान नाना पटवारी और उसके साथी सचिन, अशोक जितेंद्र ने दो कातिलाना हमले की वारदात की थी। तभी से ये फरार थे। इनके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था। एमपी विधानसभा चुनाव से पहले वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी सिलसिले में इन्हें भी पकड़ कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि राजेंद्र नगर में किसान आंदोलन के दौरान 2017 के मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था। विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और उसके साथी सचिन, अशोक और जितेंद्र गुरुवार दोपहर राजेंद्र नगर थाने में पेश हुए थे। इसके बाद चारों को न्यायालय में पेश किया गया।

Back to top button