लखनऊ/उत्तरप्रदेश

PFI के सदस्यों की तलाश में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ATS की छापे मार कार्रवाई …

एटीएस की टीम ने मेरठ सहित वेस्ट यूपी के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. टीम ने मेरठ में थाना लिसाड़ी गेट और मवाना में छापा मारा. छापमारी के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े कुछ सदस्यों और अन्य संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पीएफआई सदस्यों की तलाश में एटीएस ने छापेमारी की है. इसके तहत लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी और आजमगढ़ समेत कई शहरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लखनऊ के विकास नगर से भी एक युवक को उठाया गया. लखनऊ के बीकेटी के अचरामऊ गांव में भी एटीएस ने छापा मारा.

जानकारी के मुताबिक सीएए हिंसा से लेकर अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के नेटवर्क की तलाश करने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. टीम ने इस दौरान पीएफआई से जुड़े सदस्यों और उनकी गतिविधियों की जांच करने के लिए कई लोगों के खातों के लेनदेन और विदेश में फंडिंग के बारे में भी जरूरी जानकारियां भी हासिल करने की कोशिश की.

Back to top button