EVM जमा करते ही कर्मचारियों के अकाउंट में पहुंची राशि, 10 हजार मतदान कर्मियों के खातों में डेढ़ करोड़ ट्रांसफर…
इंदौर। इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों से वादा किया था कि जैसे ही वह अपनी ईवीएम मशीन जमा करवाएंगे उनके खातों में उनके मानदेय की राशि जमा करवा दी जाएगी। 10 हजार मतदान कर्मचारियों के खातों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा की राशि तुरंत ट्रांसफर हो गई।
पहले मानदेय राशि चुनाव खत्म होने के बाद उनके खातों में ढाई महीने बाद पहुंचती थी। ईवीएम मशीन जमा करवाते ही अकाउंट में मानदेय राशि पहुंचने पर मतदान कर्मियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा टी का धन्यवाद किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है जिन पुलिस कर्मियों को विशेष व्यवस्थाओं में लगाया गया था उनका मानदेय भी छुट्टियां खत्म होने के बाद तुरंत उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा। जो भी ट्रांजैक्शन फेल हुए हैं वह ट्रांजैक्शन की राशि सोमवार को फिर से उन अकाउंट में ट्रांसफर करवा दी जाएगी।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात 10 हजार से ज्यादा मतदान कर्मियों के चेहरों पर उस वक्त खुशी की लहर दिखाई दी, जब वह ईवीएम मशीन जमा करते ही उनके मोबाइल पर उनके मानदेय जमा होने का मैसेज आया। जैसे ही मैसेज मिला तो मतदान कर्मियों के चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी दिखाई दी।