छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में हुआ 100 करोड़ रुपए का भारी भरकम गोल माल, किसानों के साथ धोखा… ब्लेकलिस्टेड कंपनी ने बांटी अमानक मशीने, जांच शुरू….

रायपुर. कृषि विभाग में करीब 100 करोड़ रूपए के गोलमाल का आरोप लगा है. ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि वर्तमान की भाजपा सरकार ने पिछली सरकार पर चुनाव के पहले लगाए थे. लेकिन अब प्रदेश में भाजपा सरकार है. 100 करोड़ के इस गोलमाल की शिकायत रायपुर के चुड़ीलाइन निवासी रविशंकर मिश्रा ने की. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और जिला खनिज निधि से उद्यानिकी विभाग द्वारा अमानक पावर वीडर/ पावर टिलर में अनुदान दिया गया है.

हालांकि विभाग का दावा है कि इस मामले में जांच शुरू हो गई है. लेकिन ये गोलमाल कितने का है और इतने बड़े गोलमाल की जांच शुरू है इसे लेकर कभी कोई औपचारिक जांच आदेश मीडिया के सामने नहीं आया है. बता दें कि कृषि विभाग में गोलमाल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी चुनाव से पहले विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की थी, लेकिन उसमें राशि का जिक्र नहीं था.

शिकायत के मुताबिक जिन यंत्रों को कृषि मशीनरी प्रशिक्षण संस्थान भारत शासन द्वारा टेस्ट रिपोर्ट दी गई है उसमें मशीन के उपयोगकों कृषकों के स्वास्थ्य हेतु हानिकारक बताया गया है और टेस्ट मशीन को अमानक बताने के साथ साथ 4.9 एचपी का बताया है. जबकि विभाग ने जो मशीन दी उसका नाम केसी-पीडब्ल्यूपी-7एचपी था.

हैरानी की बात ये है कि जिस विभाग का काम मशीनों पर किसानों के खाते में सब्सिडी डालने का है, उसने अपने ऑफिस में ही मशीनों की असेम्बलिंग कर दी. इस शिकायत में कुल 100 करोड़ रुपए से अधिक का स्प्लाई करना बताया गया है. हालांकि दावा जांच के बाद अधिक राशि के जारी होने का है.

विभागीय सूत्रों का दावा है कि मेसर्स Kishan Agrotech चिखली दुर्ग को उक्त मशीनों को किसानों को देने के लिए पंजीयन करवाया था. जबकि ये फर्म मध्य प्रदेश में करोड़ा का घोटाला कर चुकी है और कंपनी के डायरेक्टर जिगनेश पटेल के खिलाफ भोपाल में एफआईआर भी दर्ज है. इस पूरे मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने जिगनेश पटेल को फोनकर उनका पक्ष लेने की कोशिश की, तो उनका कहना था कि वो अभी इंदौर जा रहे है 21 जनवरी के बाद ही वे मिलकर पूरी बात बताएंगे.

हार्टिकल्चर के डायरेक्टर माथेश्वरन वी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है, रिपोर्ट आएगी तो मीडिया को बताया जाएगा.

Back to top button