दुनिया

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी ने कहा- CAA पर राजनेता, गरम तवे पर रोटी ना सेंके

इंदौर। सीएए के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियां गरम तवे पर अपनी राजनीतिक रोटिंया सेंक रही हैं। ये बातें इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आई किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कही। उन्होंने इंदौर में कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर सरकार बंटी हुई दिखती है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस ताजा और गंभीर मुद्दे पर अलग-अलग बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

त्रिपाठी ने जामिया यूनिवर्सिटी में जो हुआ, उसकी खिलाफत करते हुए निंदा की और कहा कि मैं यदि महिला होती और मेरे बच्चों के साथ यदि पुलिस इस तरह का रवैया अपनाती तो मुझे भी दुःख होता। दु:ख तो अभी भी हो रहा है। अब पुलिस ने किसके कहने पर ऐसा कदम उठाया है, ये जांच का पहलू है। ऐसा नहीं होना चाहिए। यदि कानून में मतभेद हैं तो सभी पार्टियों और समाज को साथ में लेकर आगे बढ़ना चाहिए। भारत सभी का है, देश की आजादी में सबने बलिदान दिया है। वहीं, उन्होंने सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि इस मामले में राजनीति न करें और इस मुद्दे पर राजनेता गरम तवे पर अपनी रोटियां न सेकें। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के इस ताजा बयान से सियासत गरमा सकती है। उन्होंने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि वो सभी पार्टियों को लेकर सहमति बनायें।

Back to top button