मध्य प्रदेश

प्रशासनिक आदेश : बिजली कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को सातवें वेतनमान पर 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का आदेश जारी

भोपाल। प्रदेश की सभी बिजली कम्पनियों में कार्यरत नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर एक जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। उन्हें कुल 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा नियमित कार्मिकों को एक जनवरी 2023 से सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जिसमें एक जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए अब कुल 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान कंपनी के नियमित कार्मिकों को किया जाएगा।

‘हमारी मिट्टी हमारी धरोहर’ पर कार्यशाला

वहीं, संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय में ‘हमारी मिट्टी हमारी धरोहर’ विषय पर कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला में कलाप्रेमियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में मिट्टी से निर्मित होने वाली विभिन्न कलाकृतियों का प्रशिक्षण एवं प्रदेश में उपलब्ध अति प्राचीन विलक्षण एवं पुरातत्वीय दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रतिमाओं की प्रतिकृतियाँ तैयार करने का भी प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रतिकृतियाँ जन-सामान्य एवं प्रदेश के युवाओं को पुरातत्व और हमारी धरोहर के प्रति उनकी जागरुकता बढ़ाने में सहायक रहा। आयुक्त पुरातत्व श्रीमती उर्मिला सुक्ला सचिव लोकायुक्त श्रीमती अरुणा गुप्ता, कार्यालय प्रमुख डॉ. पूजा शुक्ला उपस्थित थे। प्रशिक्षण देने के लिए टेराकोटा कलाकारों में लखन प्रजापति श्रीमती प्रेरणा शर्मा, श्रीमती महिमा पाण्डेय, राज सैनी, श्रीमती सारिका सिंह, सुनील प्रजापति सहित विभागीय कलाकारों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

बरसात के बाद तुरंत करवायें सड़कों का निर्माण एवं संधारण

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई ने सभी नगर निगम आयुक्तों को वर्षा के बाद सड़कों के संधारण और निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देशित किया है कि शासन द्वारा सड़कों के संधारण, निर्माण और उन्नयन के लिए कायाकल्प अभियान सहित विभिन्न मदों से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। श्री मंडलोई ने निर्देशित किया है कि समस्त नगर निगम आयुक्त सुनिश्चित करें कि वर्षा उपरांत सड़कों के संधारण निर्माण इत्यादि की निविदा प्रक्रिया अगस्त तक पूर्ण कर एजेंसी का निर्धारण करें, ताकि वर्षा के बाद तत्काल डामरीकरण का कार्य पूर्ण किया जा सके। सीमेंट कांक्रीट रोड का कार्य वर्षा काल में भी किया जा सकता है। इसके लिए अचानक बारिश की स्थिति में सीमेंट कांक्रीट रोड के ऊपर कवर का इंतजाम पूर्व से ही करें। निर्माण एवं संधारण के लिए जोनल टेंडर के आधार पर दर का निर्धारण किया जाना चाहिए। कार्य की आवश्यकता के दृष्टिगत एक से अधिक एजेंसी का चयन किया जा सकता है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव द्वारा इस संबंध में समस्त नगर निगमों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश भी जारी कर दिये गए हैं।

विश्व स्तनपान सप्ताह एक से 7 अगस्त तक

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी एक से 7 अगस्त के दौरान विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा। इस वर्ष के विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम ‘इनेवलिंग ब्रेस्ट-फीडिंग : मेकिंग अ डिफरेंस फॉर वर्किंग पेरेंट्स” है। स्तनपान माँ और बच्चा, दोनों के लिये आवश्यक है। परिवार में एक माता को दोहरे दायित्वों का निर्वहन करना होता है। इसलिये यह आवश्यक है कि एक माँ को उसके परिवार से यथोचित सहयोग प्राप्त हो, ताकि वह अपने बच्चे को समुचित स्तनपान करा सके। स्तनपान के लाभ के संबंध में जागरूता बढ़ाने और स्तनपान को प्रोत्साहन देने की गतिविधियों को विश्व स्तनपान सप्ताह में किया जायेगा। इस संबंध में एमडी एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देश दिये हैं।

प्रात: 10 से 11 बजे के मध्य सभी शासकीय अस्पतालों में एक घंटे का कॉउंसिलिंग ऑवर : एक अगस्त को प्रात: 10 से 11 बजे के मध्य सभी शासकीय अस्पतालों में एक घंटे का कॉउंसिलिंग ऑवर मनाया जायेगा। इसमें स्तनपान सप्ताह के आयोजन के संबंध में जागरुकता बढ़ाई जायेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला जन-प्रतिनिधि से करवाया जायेगा। कॉउंसिलिंग ऑवर के दौरान सभी अस्पतालों में एएनसी ओपीडी और पीडियाट्रिक ओपीडी में आने वाली गर्भवती एवं धात्री माताओं, पीएनसी वार्ड में भर्ती प्रसूताओं और एसएनसीयू, एनवीएसयू, एनआरसी में भर्ती बच्चों की माताओं को स्तनपान संबंधी समझाइश दी जायेगी। सभी शासकीय प्रसव केन्द्रों में पदस्थ मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टॉफ, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नवजात शिशु के जन्म के तुरंत बाद माताओं को स्तनपान कराने की समझाइश देंगे।

भर्ती माताओं को क्विज व सरल और रोचक ढंग से स्तनपान संबंधी परामर्श : स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान मेटरनिटी एवं शिशु वार्ड के स्टॉफ नर्स और पोषण प्रशिक्षक भर्ती माताओं को सरल और रोचक ढंग से स्तनपान संबंधी परामर्श दें। क्विज के माध्यम से भर्ती माताओं का ज्ञानवर्धन करें। स्तनपान प्रोत्साहन संबंधी ऑडियो-वीडियो का प्रदर्शन करें। शीघ्र स्तनपान एवं 6 माह तक केवल स्तनपान के लिये गर्भवती प्रसूता के परिजन से शपथ ग्रहण करवाना सुनिश्चित करें। लेबर रूम के प्रभारी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों, महिला चिकित्सकों और स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियों को स्तनपान के संबंध में जानकारी बढ़ाने के लिये समझाइश देने की जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिये भी कहा गया है। मशाल-रैली, दीवार-लेखन आदि गतिविधियाँ की जायें। स्कूल और कॉलेज में स्तनपान संबंधी क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध-लेखन और चित्रकला आदि गतिविधियाँ की जायें। व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्यूटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग जन-जागरुकता बढ़ाने में किया जाये। शहरी क्षेत्रों में रोटरी क्लब, नर्सिंग होम एसोसिएशन आदि के प्रतिनिधियों की भागीदारी से स्तनपान प्रोत्साहन के कार्यक्रम किये जायें।

Back to top button