Uncategorized

ग्रामीणों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने पांच गांवों में प्रोजेक्ट चला रही तिनका सामाजिक संस्था …

हरदा / टिमरनी (अनिल मल्हारे) । तिनका सामाजिक संस्था द्वारा 5 ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोजेक्ट कवच {सेंडविक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड} के सहयोग चल रहा है। जिसमें बालक बालिकाओं को खेल कराटे आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के साथ ही खेल के माध्यम से लैंगिक समानता के लिए काम कर रही है। जिसमें खिलाड़ियों को जागरूक करना उनका आत्मविश्वास बढ़ाना उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना, साथ ही उन्हें एक मंच प्रदान करना जहां बह अपने हुनर को दिखा सके।

हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के साथ ही आलमपुर, सोडलपुर, रहटगांव, छिदगांव तमोली, सिराली एवं 10 प्रशिक्षक इस प्रक्रिया में शामिल है। जिसमें

  1. टिमरनी से मानसी जाट, राम वर्मा जो कि प्रोजेक्ट “मेरा सफर मेरी मंजिल” चला रहे है जिसमे समाज मे होने बाले लैंगिक भेदभाव और महिला हिंसा के विरुद्ध काम कर रहे है।
  2. आलमपुर से सोनिका हलवी, विजय काजवे जो कि चुप्पी तोड़ो ,खुल के बोलो प्रोजेक्ट चला रहे है जिसमे बह गुड टच वेड टच की जागरूकता के लिए काम कर रहे है।
  3. रहटगांव से अनीश कहार,राधिका गौर जो “खेल खेल में कवाड से जुगाड़” प्रोजेक्ट चला रहे है जिसमे घरेलू अनुपयोगी वस्तुओ को काम की वस्तुओं में परिवर्तित करे इसको लेकर काम कर रहे है ।
  4. छिदगांव तमोली से अनिल मल्हारे, रविन्द्र मल्हारे “पढ़ेगा इंडिया, खेलेगा इंडिया”  प्रोजेक्ट चला रहे हैं। जिसमें खेल के साथ जनरल लायब्रेरी को लेकर काम कर रहे हैं जिसमें ग्रामीण बच्चे खेल के साथ साथ अपनी शिक्षा से वंचित ना रहे।
  5. सिराली से दिव्या बिले, शालिनी चौहान जो कि प्रोजेक्ट “clean india fit india” खेल के माध्यम से स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए काम कर रही है इसके जिसमें वह लड़कियों के स्वास्थ्य के साथ साथ कोरोना की जागरूकता के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है।

ये 5 प्रोजेक्ट कवच प्रोग्राम के अंतर्गत ग्रामो में चल रहे है। सेंडविक इंडिया के सहयोग से जमीनी स्तर पर तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष- रितेश तिवारी, मना मंडलेकर के मार्गदर्शन में निरंतर प्रारंभ है। जिसमें समय-समय पर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, इस प्रशिक्षण में मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है।

Back to top button