Uncategorized

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने सुपर-12 में अपनी जगह बनाई…

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप ए मैच में श्रीलंका ने आयरलैण्ड को हराकर सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा डिसिल्वा और पाथुम निसांका के अर्धशतकों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में श्रीलंका ने आयरलैण्ड को 70 रनों से पराजित किया था।

श्रीलंका ने खराब शुरूआत से उबरते हुए वानिंदु हसारंगा और निसांका के बीच चौथे विकेट के लिये 123 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आयरलैंड को 18.3 ओवर में 101 रन पर समेट दिया जिसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। आयरलैंड के लिये कप्तान एंडी बालबिर्नी (41) और कर्टिस कैम्फर (24) ही कुछ देर टिककर खेल पाए।

वहीं अन्य मुकाबले में नामीबिया ने डेविड वीज के ताबड़तोड़ 66 रन की बदौलत टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप ए मैच में अपने से ऊंची रैंकिंग की नीदरलैंड को 6 गेंद रहते 6 विकेट से हरा दिया। वीज ने कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 गेंद में 93 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाकर सुपर-12 की उम्मीदों को बरकरार रखा।

इस सीजन में टी20 विश्व कप में पदार्पण कर रही नामीबिया की पहले दौर के मैच में यह पहली जीत थी। आपको बता दें कि अनुभवी वीज दक्षिण अफ्रीका के लिए भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और पांच छक्के जमाये। उनका यह पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है, उनकी इस पारी ने कुछ ही मिनट में मैच का पासा ही पलट दिया।

इस जीत से नामीबिया सुपर 12 चरण की दौड़ में बनी हुई है और पहले दौर के अंतिम मैच में उन्हें इसके लिए आयरलैंड को हराना होगा। शुरूआती मैच में नामीबिया को श्रीलंका ने हराया था। दूसरी तरफ नीदरलैंड अब अपने दोनों मैच गंवा चुका है और उसके अगले चरण में पहुंचने की संभावना काफी कम है।

Back to top button