Uncategorized

रेलवे में यात्री और माल परिवहन का तेजी से विकास हो रहा: मिश्रा

बिलासपुर रेल मण्डल के शहडोल से सूरजपुर–पसरा कोल्ड माइड, छुल्हा से बिलासपुर तक स्वचालित निरीक्षण कार के द्वारा निरीक्षण किया

बिलासपुर। रेलवे बोर्ड के सदस्य ऑपरेशन्स एवम् बिज़नेस डेवलपमेंट पी. एस. मिश्रा ने शनिवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी एवं अन्य विभागाध्यक्षों के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं, माल ढुलाई, यात्री परिवहन तथा यात्री सुविधाओं की समीक्षा बैठक की।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि भारतीय रेलवे में यात्री परिवहन तथा माल परिवहन का बहुत तेजी से विकास हो रहा हैं। माल ढुलाई की यह हो रही प्रगति पिछले कुछ वर्षो की तुलना में तेजी से बढ रही हैं जो कि हमारे पूरे राष्ट्र की आर्थिक गतिविधियों के साथ सीधे सीधे जुड़ी है। अपने संबोधन में श्री मिश्रा ने कहा कि भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण सुधार किये है । आर्थिक एवं वाणिज्य निवेष, परिचालन नियमों एवं परिचालन दरों के बेहतर समन्वय के कारण रेलवे की काफी अच्छी वित्तीय परिणाम मिल रहे है। हम लोगों ने पिछले साल काफी अच्छी माल ढुलाई की है । संरक्षा के क्षेत्र में हमारा कार्य काफी अच्छा रहा हैं और दुर्घटनाओं में निरंतर कमी आ रही है फिर भी मानव रहित एवं मानव सहित लेवल क्रासिंग पर विषेष ध्यान देने की आवष्यकता हैं।
श्री मिश्रा ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मण्डल के शहडोल से सूरजपुर–पसरा कोल्ड माइड, छुल्हा से बिलासपुर तक स्वचालित निरीक्षण कार के द्वारा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें इन सभी के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए इनमें आने वाली किसी भी प्रकार की रुकावटों एवं बाधाओं की जानकारी लेकर उनको जल्द से जल्द दूर करने तथा सभी निर्माण कार्यो को तय समय में पूरा करने के आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

आयोजित बैठक में  गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सदस्य ऑपरेशन्स एवम् बिज़नेस डेवलपमेंट, रेलवे बोर्ड के समक्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु किए जा रहे सभी निर्माण परियोजनाओं की प्रगति एवं कार्यो से संबन्धित अन्य जानकारी एक पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के जरिये विभागीय स्तर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी।
बैठक के दौरान मुख्यालय स्थित सभागार में गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक सहित समस्त विभागाध्यक्ष, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तथा उप महाप्रबंधक सामान्य उपस्थित थे ।

Back to top button