देश

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक स्थानीय नेता की निर्मम तरीके से हत्या

कोझिकोड

केरल के कोझिकोड जिले में एक मंदिर उत्सव के दौरान गुरुवार रात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एक स्थानीय नेता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पीवी सत्यनाथन के रूप में हुई है, जो एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोयिलैंडी के चेरियापुरम मंदिर गए थे. इसी दौरान उन पर घात लगाकर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिससे उसकी पीठ और गर्दन पर घाव हो गए.

इस घटना के बाद के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घायल सत्यनाथन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. सत्यनाथन पर हमला करने वाले हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत फरार हो गए. अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है.

व्यक्तिगत दुश्मनी बनी हत्या की वजह?

पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण सत्यनाथन पर हमला हुआ. पीवी सत्यनाथन ने सीपीआई (एम) कोयिलांडी केंद्रीय स्थानीय समिति के सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं. घटना के मद्देनजर सीपीआई (एम) ने शुक्रवार को कोयिलैंडी में बंद का आह्वान किया है.

 

Back to top button