Uncategorized

प्रदेश में घटिया चावल वितरण की शिकायत के बाद सरकारी गोदाम से साढ़े 29 हजार क्विंटल चावल जब्त

सतना। मध्यप्रदेश के बालाघाट में घटिया चावल वितरित किए जाने के मामले के बाद से विभिन्न जिलों में जांच की जा रही है। इसी बीच जांच टीम ने सतना के सरकारी गोदामों से 29530 क्विंटल अमानक चावल बरामद किया गया है। इस चावल की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अगर जांच नहीं होती तो इस चावल को भी गरीबों में बांट दिया जाता। फिलहाल जांच टीम ने चावल को बीआरएल कैटेगरी में डाल दिया है। क्योंकि यह चावल जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरा है।

नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम विख्यात हिंडोले ने बताया कि सरकारी गोदामों रखे खटिया चावल को लेकर 25 राइस मिलर्स को नोटिस दिया गया है। साथ ही उन्हें 7 दिनों के अंदर इन चावलों को गोदामों से उठाने के भी आदेश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक घटिया चावल के मामले में अभी तक मिलर्स के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए जांच टीम पर भी सवाल उठ रहे हैं। जबकि गोदामों में क्वालिटी वाला चावल जमा करने के लिए वेयरहाउस अधिकारी भी नियुक्त हुए हैं।

Back to top button