नई दिल्ली

लड़कियों का नहाते समय का वीडियो वायरल होने के बाद से कस्तूरबा छात्रावास की 16 छात्राएं गायब, पुलिस से की शिकायत, वार्डन-सहायक वार्डन पर हैं आरोप…

नई दिल्ली । दमोह जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से 16 छात्राएं गायब हो गई। इसकी शिकायत हॉस्टल की सहायक वार्ड ने पुलिस से की है। पूर्व में इस छात्रावास की वार्डन और सहायक वार्डन पर छात्राओं के नहाते समय का वीडियो वायरल करने का आरोप लगा हैं। इसे लेकर समिति जांच कर रही है।

दरअसल, जिले के पथरिया में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में गुरुवार को नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की खबर सामने आई थी। साथ ही पूर्व वार्डन द्वारा अनियमितताओं की चर्चा का बाजार भी गरम था। हॉस्टल की बालिकाओं के अविभावकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा और बच्चिओं के वीडियो बनाने वाली रसोइया, वर्तमान वार्डन उषा और उनके पति पर कार्रवाई करने की मांग की।

अविभावकों का कहना है कि उनकी बालिकाओं को जिस छात्रावास में रखा जाता हैं, वहां पर उषा करकरे के पति भी रहते हैं, जबकि बालिका आवासीय विद्यालय छात्रावास में पुरुषों के निवास पर निषेध रहता है। वहीं अविभावकों का कहना है के हॉस्टल की रसोईया वर्षा पटेल द्वारा बालिकाओं के नहाते समय के अंतरंग वीडियो बनाये हैं। उन वीडियोज में भी रसोइया वर्षा पटेल की ही आवाज है।

बालिकाओं ने अविभावकों को बताया कि छात्रावास में उषा करकरे के पति द्वारका बालिकाओं के कपडे बदलते समय उन्हें आपत्ति जनक तरीके से देखते हैं और छात्रावास में अंदर बाथरूम होने के बाबजूद उन्हें खुले में स्नान करने मजबूर किया जाता है। आवेदन देने गए बालिकाओं के अविभावकों ने पुलिस अधीक्षक को द्वारका करकरे के हॉस्टल में मौजूद रहने की सीडी भी प्रस्तुत की।

अविभावकों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन प्राप्त कर कार्रवाई की बात कही है। वहीं दूसरी ओर अब अभिभावकों ने इस पूरी घटना को लेकर बाल कल्याण आयोग के प्रियंक कानूनगो को भी शिकायत दर्ज करवा के कार्रवाई करने की मांग की है।

Back to top button