नई दिल्ली

बगैर OTP शेयर किए कैफे संचालक के निकाले पैसे, 2 बार में हुई ट्रांजेक्शन, ठगी का नया मामला आया सामने …

नई दिल्ली। बहादुरगढ़ के पटेल नगर निवासी शिवा ने बताया कि वह शहर में ही साइबर कैफे चलाता है। उसका एक्सिस बैंक में खाता है। उसके मोबाइल पर एक OTP जरूर आया था, लेकिन उसने किसी से शेयर नहीं किया और न ही उसके मोबाइल पर किसी की कॉल आई, लेकिन खाते से 2 बार ट्रांजेक्शन हो गई।

हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में एक कैफे संचालक के साथ 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। शातिर ने दो बार ट्रांजेक्शन करके खाते से नकदी निकाली। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

शिवा ने बताया कि पहली बार में उसके खाते से 50 हजार और दूसरी बार में 10 हजार रुपए निकाले गए। खाते से पैसे निकाले जाने का मैसेज आने पर उसने तुरंत बैंक में संपर्क किया तो धोखाधड़ी का पता चला। उसके खाते से पैसे निकालकर मुम्बई में किसी के खाते में डाले गए हैं। उसने बैंक से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस को शिकायत दी। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button