नई दिल्ली

राजधानी में 1200 करोड़ की नशे की खेप पकड़ी, 2 अफगानी नागरिक गिरफ्तार …

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह देश के इतिहास में मेथामफेटामाइन दवाओं की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। दोनों अफगान नागरिक 2016 से भारत में रह रहे थे। आगे की पूछताछ में लखनऊ के एक गोदाम से 606 बैग बरामद किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों ही अफगानी नागरिक हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इस जब्त की गई दवा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1200 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

इन बरामद बैगों को नारकोटिक्स टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। हमने उनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन भी बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेथम्फेटामाइन की बेहतरीन गुणवत्ता 400 डॉलर प्रति ग्राम तक जा सकती है।

इससे पहले बीते शुक्रवार को गुजरात एटीएस ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन में एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार कर 20 करोड़ रुपये मूल्य की चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। दरअसल, गुजरात एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाला अफगान नागरिक वहीदुल्ला रहीमुल्ला शुक्रवार रात वसंत कुंज इलाके में भारी मात्रा में हेरोइन की आपूर्ति करने जा रहा है।

इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ चलाए गए ज्वॉइंट ऑपरेशन में रात करीब 11 से 11:30 बजे तक छापेमारी के बाद रहीमुल्ला को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चार किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। पुलिस ने बताया था कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 करोड़ रुपये है।

पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान के कंधार का रहने वाला आरोपी 2016 में अपने परिवार के साथ मेडिकल वीजा पर भारत आया था और वीजा अवधि बढ़वाकर यहीं रुका रहा।

Back to top button