नई दिल्ली

तीन देश… छह दिन… 40 कार्यक्रम, दुनिया के 24 नेताओं से मुलाकात करेंगे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी; दौरे से जुड़ी अहम बातें यहां पढ़ें …

नई दिल्ली । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के लिए जापान रवाना हो गए हैं। पीएम आज शाम में हिरोशिमा में जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। G7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन में परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक लचीलापन और आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु और ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे। पीएम इस 6 दिन की यात्रा में 40 कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ 24 वैश्विक नेताओं से भी मिलेंगे। मोदी की कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक होने की भी उम्मीद है।

जापान में इन कार्यक्रमों में पीएम करेंगे शिरकत
  1. जी7 शिखर सम्मेलन 19 से 21 मई तक जापान के हिरोशिमा में हो रहा है।
  2. सम्मेलन में पीएम मोदी अन्य आमंत्रित भागीदारों के साथ दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों और उनसे सामूहिक रूप से निपटने को लेकर अपनी राय रखेंगे।
  3. जापान दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ कई दूसरे नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं।
  4. सम्मेलन के बाद पीएम मोदी हिरोशिमा में परमाणु धमाके के पीड़ितों की याद में बनी स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के साथ महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
  5. जापान से जाएंगे पापुआ न्यू गिनी
  6. जापान की यात्रा खत्म करने के बाद पीएम मोदी 21 मई को पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी की यात्रा करेंगे। पापुआ न्यू गिनी में यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा भी होगी।
  7. पीएम मोदी इसके बाद 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारपे के साथ संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम (FIPIC III शिखर सम्मेलन) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।
  8. इसके बाद पीएम मोदी यहां के गवर्नर जनरल सर बॉब डाडे, प्रधानमंत्री मारापे और शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले पीआईसी के कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।
  9. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय और सीईओ से करेंगे मुलाकात
  10. पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के साथ एक बैठक भी करेंगे। पीएम इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई के बड़े सीईओ से भी मुलाकात करेंगे।
Back to top button