मध्य प्रदेश

वीडी शर्मा ने अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का किया आगाज

भोपाल

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा महाशिवरात्रि के दिन से अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं। वे कार्यकर्ताओं की बैठक लेने से पहले खजुराहो और छतरपुर जाकर भगवान शिव और हनुमान की पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी रहेंगे। दोनों ही नेता खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद दोनों ही नेता बागेश्वरधाम जाकर भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे और यहां धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेंगे और इसके बाद खजुराहो लोकसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे।

पन्ना और गुन्नौर में बैठक
दोपहर में पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री यहां से रवाना हो जाएंगे, जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पन्ना के लवकुश वाटिका में पन्ना और गुन्नौर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद वीडी शर्मा पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद वे रात में यहां पर महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव सत्य की कला अभिव्यक्तियां कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

Back to top button