छत्तीसगढ़रायपुर

यूनिक और इको फ्रेंडली गणेश का है चलन, मूर्तिकारों ने बनाई भौरा, बांटी, फल और सब्जियों के बीजों से प्रतिमा …

रायपुर. गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर को मनाया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह गणपती स्थापना की तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में रायपुर में छत्तीसगढ़ ओलंपिक की तर्ज पर गणपति जी बनाए गए हैं. फल, फूल, सब्जियों, भौरा-रेत, बांटी, गिल्ली, डंडा, कॉफी के बीज सहित विभिन्न अनाजों और फलाहारी गणेश जी भी एक यादव मूर्तिकार परिवार ने तैयार किया है.

इस परिवार ने 500 भौरा, 1000 बांटी, 700 गिल्ली डंडा से गणेश की प्रतिमा को तैयार किया है. पारिजात और सीसम की लकड़ी से गिल्ली डंडा बना है. मूर्तिकार राशि यादव ने बताया कि बलमहाराज गणेश उत्सव समिति डंगनिया में यह गणपति जी विरजमान होंगे, इसे बनाने में 3 महीने लगे, जब छत्तीसगढ़ में ओलंपिक की शुरुआत हुई तभी इस थीम को सोच लिए थे, तभी से इस पर काम शुरू किया है.

Back to top button