Uncategorized

भगवान राम को तंबू में देखकर कर भावुक हो गए थे टीवी के लक्ष्मण, कहा- 22 को मंदिर में देखना होगा सुखद अनुभव…

रामानंद सागर की टीवी सीरीज ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार फेमस हुए सुनील लहरी ने 22 जनवरी को भारत के लिए ‘ऐतिहासिक दिन’ बताया है. इस दिन अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.  

एक दिन ऐसा भी था जब रामलला की मूर्ति अयोध्या जैसी नगरी में तंबू के नीचे नजर आई थी. यह सीरियल रामायण के लक्ष्मण के लिए बहुत ही दुखद क्षण था. 22 जनवरी को हर व्यक्ति की तरह टीवी सीरियल रामायण में भगवान लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी को भी इंतजार है. वह अयोध्या पहुंच गए हैं और उन्होंने अयोध्या और भगवान से जुड़े कुछ ऐसे पलों पर अपने विचार रखे हैं जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे.

एक्टर ने कहा कि जब वह तीन दशक पहले पहली बार अयोध्या गए थे, तो उन्होंने एक तंबू में भगवान राम की मूर्ति देखी थी, जिसके बाद उनको बहुत बुरा लगा. उन्होंने कहा की मैंने खुद से कहा, इस जगह को देखो, यहीं भगवान राम का जन्म हुआ था और अब उन्हें ऐसी जगह पर रखा गया है. यह बहुत दयनीय था. मुझे लगता है कि समय के साथ-साथ इसका न्याय सही दिशा में हुआ है.’

हम सबके लिए है बेहद सुकून भरा पल होगा, जब 22 तारीख को भगवान राम लाल विराजमान होंगे. हमने भगवान के किरदार को बेहद करीब से देखा है, उसे जिया है इसलिए यह पल हमे भावुक करने वाला होगा.

Back to top button