देश

दादा का सपना पूरा करने हेलिकॉप्टर में बारात लेकर निकला दूल्हा, दादा-दादी को भी करवाई हेलिकॉप्टर की सैर …

करनाल । CM सिटी करनाल में एक शादी ऐसी हुई जो दूल्हे के अनोखे शौक के कारण पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. मामला करनाल का है जहां गांव माखू माजरा में हुई इस शादी में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने गाड़ी और घोड़ी से नहीं बल्कि हेलिकॉप्टर से अंबाला की और रवाना हुआ।

हेलिकॉप्टर से शादी करने पहुंचा दूल्हा पेश से बिजनेस मैन है जिसने अपने दादा के सपनों को साकार करने के लिए हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेने के लिए रवाना हुआ। गांव मक्कु माजरा से उड़े हेलिकॉप्टर को देखने के लिए गांव ही नहीं आसपास के गांवों के लोग भी देखने के लिए पहुंचे। माखू माजरा के रहने वाले दूल्हे सुधीर पांचाल ने बताया कि हमारे दादा का यह सपना था कि हेलिकॉप्टर से मैं अपनी दुल्हन को लेकर आंउ। आज उनके पिता रणधीर पंचाल की बदौलत ही उनके वह दादा सरदार जयपाल पांचाल का सपना पूरा हुआ है।

वीरवार सुबह जब हैलिकॉप्टर गांव में पहुंचा तो हेलिकॉप्टर को देखनें के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बाद में दूल्हे सुधीर ने अपने दादा दादी व बहनों के हेल्कॉपटर में दुल्हन को लिए अंबाला की तरफ रवाना हो गया।

दूल्हे के दादा सरदार जयपाल पंचाल ने बताया कि उनके बेटे रणधीर व पोते सुधीर ने बहुत मेहनत कर पैसा कमाया है। दोनों की मेहनत से आज उनका प्रॉपर्टी का बिजनेस फल फूल रहा है और आज एक अच्छे बिजनेसमैन है। आज उनके बेटे व पोते ने उनका हेलिकॉप्टर में बारात ले जाने का सपना पूरा किया है।

हेलिकॉप्टर से बारात का पता पता चलने पर प्रशासन भी सक्रिय हो गया। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए दोनों गांवों में पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात की गई।

Back to top button