छत्तीसगढ़बिलासपुर

9 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से पकड़ा गया …

बिलासपुर। जोनल स्टेशन में आरपीएफ ने एक युवक को नौ किलो 800 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कागजी कार्रवाई पूरी कर आरोपित जब्त गांजा के साथ जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर एएन सिन्हा व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर दिनेश कुमार तोमर के निर्देशन में नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्रवाई करने आपरेशन नारकोस अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर के प्रभारी व निरीक्षक भास्कर सोनी व प्रभारी टास्क टीम के उप निरिक्षक कुलदीप सिंह को सूचना मिली कि जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के हावडा छोर पर एक व्यक्ति खड़ा है। उसके पास बड़ी मात्रा में गांजा रखा है।

इस पर उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तलाश की। एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। उससे पूछताछ करने पर अपना नाम महेन्द्र साहू (32) निवासी- वार्ड नंबर 9 तोरा मोहल्ला के पास वांसाकला नंदराई जिला दमोह मध्यप्रदेश बताया। उसके पास दो काले रंग के पिट्ठू बैग थे। जिसकी तलाशी लेने पर छह पैकेट में नौ किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत 98 हजार रूपये हैं। लगभग 9:30 बजे पकड़ा गया।

इसके बाद आरोपित आरपीएफ पोस्ट लाया गया। जिसे एनडीपीएस एक्ट में दर्शाए गए प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई पूर्ण कर जीआरपी थाना बिलासपुर के सुपुर्द किया गया। आरोपित के खिलाफ 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया। उसे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में आरपीएफ के एएसआई एसआर जांगड़े तथा प्रधान आरक्षक रमेश कुमार, प्रधान आरक्षक सत्यम सरकार शामिल रहे।

Back to top button