दुनिया

तीन अरब डालर के रक्षा सौदे और ट्रेड पर बातचीत की हुई सहमति, ट्रंप ने कहा- इस शानदार स्वागत को नहीं भूलेंगे

दिल्ली। आज हैदराबाद हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता में 3 अरब डालर के रक्षा सौदे की डील की गई तथा व्यापारिक संबंधों को और अधिक मजबूती देने के मुद्दे पर आगे बातचीत की सहमति बनी। इसे भारत के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त प्रेस वार्ता में ऐलान किया कि अमेरिका ने भारत के साथ 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत के रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है।

इसके पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की सलामी दी गई और  गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और फर्स्ट लेडी  मेलेनिया भी मौजूद थी। राष्ट्रपति भवन में ट्रंप के आने पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद ट्रंप महात्मा गांधी श्रद्धांजलि देने राजघाट निकल गए, जहां उन्होंने गांधी की समाधि पर पुष्प चढ़ाने के बाद विजिटर बुक में संदेश लिखा। उसके बाद वह हैदराबाद हाउस के लिए निकल गए। उनकी पत्नी दिल्ली के एक स्कूल में बच्चों से भी मिली।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में उच्चस्तरीय बैठक की शुरुआत होने से पहले कहा कि उनका भारत में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत श्री ट्रंप ने कहा कि भारत के लोगों में सहजता और उदारता है। यहां मिले सम्मान को वे कभी नहीं भूला सकते। आज रात को राष्ट्रपति उनके सम्मान में एक शानदार डिनर देंगे। डिनर के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे।

Back to top button