छत्तीसगढ़

कन्या विद्यालय में प्रतिभा सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन

अभनपुर। शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय अभनपुर में 24 फरवरी को कक्षा 21 वीं के बच्चों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही कक्षा 9 से 12 वीं तक के ऐसे छात्राएं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में ऊत्कृष्ट प्रदर्शनन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है उन्हें मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट प्रदान कर  सम्मानित किया गया। कक्षा 12 वीं में विद्यालय स्तर में प्रथम आने पर कु. विधि को एवं कु. राखी कुर्रे को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 10 वीं बोर्ड में प्रथम आने पर कु. अहिल्या टंडन एवं द्वितीय कु. पल्लवी सिन्हा को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया ।

खेल के क्षेत्र में राज्य स्तर पर गोल्ड एवं सिल्वर लेकर आने वाली कु. सानिया सिन्हा एवं कु. इशारानी सिन्हा जो कि 600 मी. 400 मी. दौड़, रिलेरेस एवं रोप स्किपिंग के लिए इसी प्रकार कु. माधुरी जिन्होंने भाला फेंक, तवा फेंक एवं महिला क्रिकेट टीम रायपुर जोन का प्रतिनिधित्व किया, कैप्टन के रूप में इन्हें सम्मानित किया गया। इसी माह आयोजित राष्ट्रीय गणित एवं विज्ञान दिवस प्रतियोगिता के जिला स्तर में निबंध में प्रथम स्थान एवं भाषण में द्वितीय स्थान आने वाली कु. हर्षिता कौर का एवं निबंध में द्वितीय आने पर कु. मोनिका यादव तथा राष्ट्रीय किशोर वैज्ञानिक सम्मेलन 2020 बंगलौर के लिए चयनित कु. सोनिया सिन्हा 10वी , कु. कुसुम बांधे 11 वीं, मार्गदर्शक शिक्षक हेमन्त कुमार साहू , जितेन्द्र कुमार सिन्हा को भी सम्मानित किया गया ।

विद्यालय द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किये गए नवाचार साइंस रंगोली जोकि पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय रहा के लिए कु. दीपिका नवरंगे एवं कु. मंजुलता भारती , कु. सुमन फ़रिकार ,कु. रितु,खुशबू, कु. हेमलता को सम्मानित किया गया। विदाई समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप के शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती रेवती यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक सेवा राम सिन्हा, समिति के सदस्यों के साथ विद्यालय प्राचार्य आरके साहू, व्याख्याता पीआर तारक, बीएल दुबे, आरएल तारक, श्रीमती शुशीला मंडाई, श्रीमती सुमेख पटेल, श्रीमती रमा साहू, श्रीमती जेबी साहू, श्रीमती जमुना साहू, श्रीमती नॉशीन तरन्नुम, श्रीमती एच. कौर, श्रीमती कल्पना सायतोड़े, हेमन्त कुमार साहू,  डीआर ध्रुव, केके साहू, भोला राम साहू, त्रिलोकचंद पटेल, विश्वनाथ माहेश्वरी,  राजन बघेल एसआर साहू, कविता साहू, जयश्री पाण्डेय,  श्रीमती आई मांडे,  श्रीमती भुनेश्वरी साहू एवं समस्त स्टाफ कन्या अभनपुर की उपस्थिति रही।

Back to top button