देश

बैंककर्मी को आवारा गौवंश ने पटक कर मार डाला, पहले बाइक को टक्कर मारकर गिराया फिर पेट में घुसेड़ दी सींग …

मेरठ । मेरठ में आवारा गौवंश (सांड) ने बैंक कर्मचारी को पटक-पटक कर मार डाला। कर्मचारी की मौत से गुस्साए परिजनों ने मेरठ-बड़ौत मार्ग को जाम कर दिया। थोड़ी देर बाद भाकियू और सपा के कार्यकर्ता भी मौके पहुंच गए।

हंगामे की सूचना पाकर अधिकारियों के साथ 4 थानों के 200 जवान भी मौके पर पहुंचे। अधिकारी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, वो मान नहीं रहे हैं। उनकी मांग है कि चौकी इंचार्ज को हटाया जाए। मृतक को परिजनों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही आवारा पशुओं को पकड़ा जाए।

मृतक का नाम राहुल (25) है। वह झिंझोकर थाना के कंकरखेड़ा का रहने वाला था। राहुल बंधन बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर तैनात था। ईयर एंडिंग के चलते बैंक में क्लोजिंग थी। इसके चलते शनिवार को राहुल बैंक से 10 बजे निकला।

जैसे ही वह बड़ौत मार्ग पर पहुंचा तो सामने से 2 गौवंश (सांड) आए और हमला कर दिया। पहले तो बाइक में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। फिर पेट में सींग घुसेड़कर मार डाला। राहुल का शव रातभर खुले में पड़ा रहा। सुबह वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर राहुल के शव के अलावा गौवंश (सांडों) के पैरों के निशान और टूटी हुई सींग भी मिली है।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। जैसे ही गांव में आवारा गौवंश के कारण युवक की मौत की खबर फैली तो लोगों का गुस्सा बढ़ गया। इसके बाद भारी संख्या में लोग शव रखकर मेरठ-बड़ौत मार्ग पर जाम लगा दिया। सपा विधायक गुलाम मोहम्मद के साथ सपा कार्यकर्ता और भाकियू कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए।

सूचना पाकर मिलते ही अधिकारियों के साथ रोहटा, कंकरखेड़ा, सरूरपुर, जानी थाने की फोर्स मौके पहुंची। इस दौरान रोहटा थाने की पुठखास चौकी इंचार्ज विजेंद्र ने कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती है। जिस पर और ग्रामीण भड़क गए।

परिजनों ने बताया कि राहुल सबसे बड़ा भाई था। दो छोटी बहनें हैं, एक छोटा भाई है। राहुल की शादी 3 साल पहले हुई थी। दो साल का बच्चा भी है। राहुल बंधन बैंक में पिछले 1 साल से जॉब कर रहा था। इससे पहले HDFC बैंक, मेरठ में जॉब कर रहा था। माता-पिता किसान हैं।

Back to top button