नई दिल्ली

7 साल में दोगुनी हुई एलपीजी सिलेंडर की कीमत, मोदी सरकार ने सब्सिडी भी धीरे-धीरे खत्म कर दी …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । इस समय पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है। जहां पेट्रोल देश के कई इलाकों में 100 के पार पहुंच गया है। वहीं एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब कहा कि पिछले सात साल में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। इस दौरान धीरे-धीरे सब्सिडी भी समाप्त हुई है।

लोकसभा में अपने लिखित जवाब में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया। 1 मार्च 2014 में एक गैस सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये थी, वहीं इस महीने में गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये तक पहुंच गई थी। ये कीमतें दिल्ली की है, अलग-अलग राज्यों में इसके कीमतों में थोड़ा बहुत अंतर रहेगा। पिछले 32 दिनों में एलपीजी की कीमतों 125 रुपये का इजाफा हुआ है।

आज के समय में पेट्रोल पर 32.90 रुपये उत्पाद शुल्क और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगता है। वहीं 2018 में पेट्रोल पर 17.98 रुपये और डीजल पर 13.83 रुपये उत्पाद शुल्क था। पेट्रोलियम मंत्री ने लोकसभा में बताया पेट्रोल, डीजल, जेट फ्यूल, नेचुरल गैस, क्रूड ऑयल पर सरकार ने 2016-17 में 2.37 लाख करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं जनवरी 2021 तक 3 लाख करोड़ की कमाई सरकार ने इन पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर की है।

Back to top button