Uncategorized

चेन्नई-कोलकाता के मैच में हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का 38वां मुकाबला आज चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल 2021 के यूएई चरण में आज दूसरा डबल हेडर है। चेन्नई और कोलकाता के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।

 

आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण में दोनों टीमों 2-2 मैच खेल चुकी हैं और दोनों ने अपने-अपने मुकाबले जीते हैं। एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 6 विकेट से हराया था। कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 9 और मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया था।

 

आईपीएल 2021 की पॉइंट्स टेबल में सीएसके दूसरे और केकेआर चौथे नंबर पर है। केकेआर यदि आज का मैच जीत जाती है तो उसके तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी, बशर्ते दिन के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हरा दे। हालांकि, बेहतर नेट रनरेट होने पर मुंबई के भी तीसरे नंबर पर पहुंचने की संभावन है, जबकि आरसीबी टॉप-4 से बाहर भी हो सकती है।

 

कोलकाता नाइटराइडर्स (संभावित): वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

चेन्नई सुपरकिंग्स (संभावित): फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

Back to top button