छत्तीसगढ़

कवर्धा हिंसा के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार…

कवर्धा। 3 व 5 अक्टूबर को दो गुटों में जमकर विवाद हुआ था। इस हिंसा में दुर्गेश देवांगन और प्रह्लाद साहू मुख्य आरोपी के रूप में सामने आए थे। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार कर कवर्धा लेकर पहुंची।

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि इन दोनों की तलाश के लिए कई दिनों से लगातार कबीरधाम पुलिस टीम की कई टीमों को लगाया गया था। पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगहों पर कई बार छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस टीम अलग-अलग क्षेत्र एवं जिले से बाहर लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार सर्चिंग में लगी थी।

इसी दौरान रायपुर में दुर्गेश और प्रह्लाद के होने की सूचना एवं लोकेशन प्राप्त हुआ। पुलिस टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार रायपुर में इनकी तलाश में लगी रही। आरोपियों को रायपुर के सेजबहार थाना अंतर्गत शहनाई मार्केट हाल सदानी दरबार के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूरा विवाद वार्ड नंबर 27 के लोहारा नाका चौक इलाके में झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ था। 3 अक्टूबर की दोपहर कुछ युवकों ने अपना झंडा चौराहे पर लगा दिया। इसी बात को लेकर दो गुटों के युवक सड़क पर लाठी-डंडे लेकर उतर आए। एक दूसरे को पीटा। पत्थरबाजी हुई।

पुलिस की आंखों के सामने एक युवक को भीड़ पीटती रही। मारपीट में 8 लोग घायल हुए हैं। इनका इलाज कवर्धा के अस्पताल में कराया जा रहा है। इसके बाद सोमवार को शांति समिति की बैठक भी बुलाई गई थी।

Back to top button