देश

बिहार पंचायत चुनाव : चौथे चरण की सीटों पर 3,220 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए…

पटना। बिहार पंचायत चुनाव में रिजल्ट आने से पहले ही प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 3,104 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इसी तरह से ग्राम पंचायत सदस्य के 115 पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। ये निर्वाचन चौथे चरण के 36 जिलों के 53 प्रखंडों में हुआ है। इन सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

मुखिया के 1 पद और ग्राम पंचायत सदस्य के 115 पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। चौथे चरण में कुल 24 हजार 586 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। तीसरे चरण में 135 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। ये सभी पद ग्राम पंचायत सदस्य के पद हैं।

चौथे चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें से 147 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। कोई भी नामांकन दाखिल नहीं होने के कारण ये सीटें खाली रह गई हैं। इसमें सबसे अधिक 140 पद ग्राम कचहरी के पंच का है। इसके साथ ही 7 पद ग्राम पंचायत सदस्य का है। तीसरे चरण की सीटों में 4 ऐसे पद थे, जिन पर किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। ये सभी खाली रह गए हैं।

Back to top button