छत्तीसगढ़बिलासपुर

आईजी बोले- चिटफंड कंपनियों की प्रापर्टी कुर्क करें, रेंज के सभी एसपी की बैठक ली मीणा ने, कम्यूनिटी पुलिसिंग के लिए फिर चलेगा अभियान …

बिलासपुर । रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक आईजी ऑफिस में हुई। इस दौरान आईजी बद्री नारायण मीणा ने गंभीर आपराधिक प्रकरणों, समंस-वारंट तामिली, चिन्हित अपराधों की प्रगति, महिला-बच्चों से संबंधित अपराध, यातायात प्रबंधन, पासपोर्ट सत्यापन, अनियमित वित्तीय कंपनियों, दोषमुक्ति प्रकरणों के साथ-साथ पुलिस कल्याण के मुद्दों पर चर्चा की और महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए। उन्होंने चिटफंड कंपनियों के फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी, कंपनियों की संपत्ति के चिन्हांकन एवं कुर्की कार्रवाई और कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के शीघ्र निराकरण के भी निर्देश दिए। आईजी ने दोषमुक्ति प्रकरणों पर भी चर्चा कर पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने के पूर्व इसकी समीक्षा संबंधित थाना स्तर पर आवश्यक रूप परीक्षण कराया जाए, ताकि कोर्ट की कार्रवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की कमी का लाभ आरोपी पक्ष को न मिले। इससे विवेचना के स्तर में सुधार भी होगी।

बिलासपुर आईजी ने रेंज के एसपी की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने पुलिस की धूमिल होती छबि सुधारने के लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग के लिए अभियान चलाने के लिए कहा है। दोष मुक्ति प्रकरणों में उन्होंने कोर्ट में चालान पेश करने से पहले ही थाने स्तर पर समीक्षा करने, चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

पुलिस एवं जनता के आपसी समन्वय, संवाद, अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के लिए आईजी मीणा ने सभी जिलों में अनुविभाग और थाना स्तर पर सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम का आयोजन करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण की भी चर्चा मीटिंग के दौरान की, जिसमें साप्ताहिक परेड, पुलिस लाईन व पुलिस क्वार्टर की साफ-सफाई, पानी-बिजली व अन्य कठिनाईयों पर चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पुलिस कर्मियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य बनाए रखने व टीम भावना से कार्य करने के उद्देश्य से जिलों में रेंज स्तरीय खेलों का आयोजन किए जाएं।

समीक्षा बैठक के दौरान आईजी मीणा ने रेंज के जिलों में बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमें बिलासपुर से एएसआई अवधेश सिंह, आरक्षक सरफराज खान, रायगढ़ से आरक्षक प्रमोद सागर, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, कोरबा से निरीक्षक अश्वनी राठौर व आरक्षक ओम प्रकाश, जांजगीर-चांपा से एसआई गोपाल सतपथी, आरक्षक जितेन्द्र कुर्रे, मुंगेली से राजाराम साहू, प्रधान आरक्षक राजेश बंजारे, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से एएसआई नवीन मिश्रा व मनोज हनौतिया, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय, सक्ती से निरीक्षक सतरूपा तारम, आरक्षक खगेश्वर राठौर व आईजी ऑफिस के एएसआई संजय रावत, रवि निर्मलकर व आरक्षक श्रीश तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Back to top button