लखनऊ/उत्तरप्रदेश

मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल की लोकसभा सदस्यता खत्म करने लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन…

माफिया मुख़्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी की सदस्यता खत्म कर दी गई है. गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने अफजाल को 16 साल पुराने गैंगस्टर के मामले में दोषी ठहराया था और चार साल की सजा सुनाई गई थी. उन पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है.

वहीं उनके भाई और माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई गई थी. अफजाल अंसारी के खिलाफ 16 साल पहले कृष्णानंद राय हत्याकांड और रुंगटा अपहरण मामले को लेकर दर्ज गैंगस्टर ऐक्ट मामले में चार साल की सजा सुनाई गई थी. माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी की.

बता दें कि अफजाल अंसारी छह बार विधायक और दो बार सांसद चुने गए हैं. गैंगस्टर केस में गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने अफजाल को चार साल कैद की सजा सुनाई थी.

Back to top button