मध्य प्रदेश

इंदौर में ‘पठान’ का विरोध: शाहरुख के पोस्टर पर चप्पलें मारी, पुतला जलाया, मुस्लिम संगठन भी बोले-फिल्म मुसलमानों के खिलाफ

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी फिल्म के सीन्स को लेकर आपत्ति जताई

भोपाल। मध्यप्रदेश में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का विरोध तेज हो गया है। गुरुवार को इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर शाहरुख खान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। महिलाओं ने शाहरुख के पोस्टर पर चप्पलें मारीं, इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा ने शाहरुख खान का पुतला जलाकर विरोध जताया और प्रदर्शन किया। वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले ही कह चुके हैं कि पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में रिलीज होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी फिल्म के सीन्स को लेकर आपत्ति जताई है। दूसरी ओर, ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने भी इस फिल्म को लेकर विरोध जताया है।

25 जनवरी को रिलीज होगी ‘पठान’

ज्ञात हो, पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज होना है। ये हिंदी के साथ ही साउथ की भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका और शाहरुख के साथ ही जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म में जॉन विलेन के रूप में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर महीनेभर पहले रिलीज हुआ था, जो कई लोगों को पसंद नहीं आया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट करने की मांग उठी थी। यूजर्स ने बताया था कि यह फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘वॉर’ और ‘मार्वल्स’ की कॉपी है। हाल ही में इसका पहला गाना ‘बेशरम रंग…’ रिलीज हुआ है। इस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख के साथ बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस भी पहनी दिख रही है। इसी बात को लेकर मूवी का विरोध हो रहा है।

मुस्लिम धर्म को बदनाम करने की अनुमति किसी को भी नहीं : खुर्रम

खुर्रम ने कहा, कमेटी के पास देशभर से फोन आ रहे हैं। फिल्म को अश्लीलता दिखाने और धर्म को बदनाम करने वाला बताया गया है। सबसे ज्यादा फोन यूपी, बिहार, कर्नाटक और तेलंगाना से आए हैं। फिल्म में कानून और नियमों का मजाक उड़ाया गया है। मुस्लिम धर्म को बदनाम करने की अनुमति किसी को भी नहीं है, फिर चाहे वो शाहरुख खान हों या फिर कोई भी खान हो। आगे खुर्रम ने कहा, हमने इस संबंध में अपना विरोध दर्ज करा दिया है। इसके बाद भी फिल्म रिलीज होती है, तो हम इसके खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। केंद्रीय सेंसर बोर्ड को भी पत्र लिखकर फिल्म में मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाले सीन हटाने की मांग करेंगे।

अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को लेकर गृहमंत्री पहले ही उठा चुके हैं आपत्ति

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को लेकर पहले ही आपत्ति उठा चुके हैं। उन्होंने एक दिन पहले कहा था- पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में रिलीज की अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा। वैसे भी दीपिका पादुकोण जेएनयू मामले में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं। मिश्रा ने कहा कि फिल्म के गाने में उपयोग की गई कॉस्ट्यूम पहली नजर में बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है।

फिल्म पठान को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी उठा चुके हैं सवाल

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी पठान मूवी को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। उन्होंने कहा- जो सीन देखा, वो अशोभनीय और गंदा है। भारतीय संस्कृति इसे स्वीकार नहीं कर सकती। हमारे देश की ऐसी परंपरा नहीं है कि इस तरीके के अर्धनग्न सीन नौजवानों के बीच परोसे जाएं। जानबूझकर साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं। भाजपा की सरकार में पैसा दो, ऑर्डर लो, ये सब चल रहा है। संस्कृति केवल भाजपा के भाषणों में है। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने कैसे परमिशन दी? क्या उसमें शासन के प्रतिनिधि नहीं रहते? पैसे देकर काम कराओ और बाद में उसे तूल देकर देश का वातावरण खराब किया जाता है। भगवा रंग को बेशरम रंग कहने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ये गलत है। फिल्म में जो आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, उन पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।​​​​​

Back to top button