नई दिल्ली

संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र से छेड़खानी, अनुयायियों में भारी आक्रोश, भीम आर्मी ने पुलिस में की शिकायत…

नई दिल्ली। संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर के छायाचित्र से छेड़खानी का मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले से आया है। दरअसल बीती रात बांसा तारखेड़ा गांव में चौराहे के चबूतरे पर लगे बाबा साहेब के छायाचित्र को किसी शरारती तत्वों ने छेड़खानी कर दी है। सुबह लोगों ने देखा कि छायाचित्र का फ्रेम गायब है। इसके बाद दर्जनों लोग सागर नाका पुलिस चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

फोटो के फ्रेम गायब होने की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि पुलिस उन आरोपियों को खोजें जिन्होंने छायाचित्र के साथ छेड़छाड़ की है। लोगों का यह भी आरोप है कि चबूतरे पर लोग शराब की खाली बोतलें फेक देते हैं।

अभी तक यह पता नहीं चला है कि किसके द्वारा यह हरकत की गई है। ऐसी हरकतें जिले में कई जगह हो चुकी है। मामले में ग्रामीणों ने सागर नाका चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया कि अंबेडकर की छायाचित्र को नुकसान पहुंचाने की खबर मिली है। शिकायत की आवेदन ले ली गई और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Back to top button