फिल्म जगत

पोस्टर में भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं तमन्ना

मुंबई

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आने वाली तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ से तमन्ना का उनका लुक रिलीज कर दिया गया है। तमन्ना भाटिया इन दिनों फिल्म ‘ओडेला 2’ की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच ‘ओडेला 2’ से तमन्ना भाटिया का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है। महाशिवरात्रि के मौके पर तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘ओडेला 2’ से अपना पहला लुक शेयर किया है।

पोस्टर में तमन्ना भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि तमन्ना ने एक हाथ में डमरू लिया है, माथे पर चंदन लगाया है और एक हाथ में लाल-पीली मौली से रंगी लकड़ी पकड़ी है। पोस्टर शेयर करते हुए तमन्ना भाटिया ने कैप्शन में लिखा है, ‘ओडेला 2’ का पहला लुक। मुझे महाशिवरात्रि के इस शुभ दिन पर पहली झलक का खुलासा करते हुए खुशी हो रही है। हर हर महादेव। हैप्पी महा शिवरात्रि। ‘ओडेला 2’ में तमन्ना भाटिया भैरवी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अशोक तेज कर रहे हैं।

Back to top button