छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्वदेशी मेला 17 दिसंबर से…

बिलासपुर। स्वदेशी मेला का आयोजन 17 से 22 दिसंबर तक बिलासपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में किया जा रहा है। जिसमें भारतीय उत्पादकों का स्टॉल लगाया जाएगा। इसी तरह रायपुर में 25 से 31 जनवरी व राजनांदगांव में 4 से 9 मार्च 2022 तक मेले का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के सहसंयोजक सौमित्र गुप्ता ने बताया कि विपणन विकास केन्द्र (सीबीएमडी) द्वारा भारतीय उत्पादकों, ग्रामीण, कुटीर, निजी, सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों को लाभ दिलाने स्वदेशी मेला का आयोजन पिछले 17 वर्षों से किया जा रहा है। जहां घरेलू उपयोगी उत्पाद, पर्यटन, हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम, आटोमोबाइल, लाइफ स्टाइल, इलेक्ट्रानिक्स एवं इलेक्ट्रीकल, बैंक एवं इंश्योरेंस, रियल स्टेट एवं उद्योग, शिक्षा एवं अकादमी सेक्टर, कम्प्युनिकेशन आदि के स्टाल लगाए जाते हैं।

साथ ही साथ मेले में आए बच्चों और बड़े के मनोरंजन एवं खाने-पीने के लिए भी स्टाल लगाया जाएगा। मेले का आयोजन बिलासपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में 17 से 22 दिसंबर तक किया जा रहा। इसके अलावा रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में 25 से 31 जनवरी तथा राजनांदगांव के स्टेट स्कूल मैदान में 4 से 9 मार्च 2022 तक आयोजित किया जाएगा।

Back to top button