लखनऊ/उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश में सड़कों का ऐसा है हाल, सड़क किनारे उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियां दे रही मौत को दावत ….

लखनऊ. कहने को तो उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ता हुआ राज्य है। यहां राम मंदिर समेत कई बडे काम हो रहे है। सड़कों की अव्यवस्था ऐसी है कि राहगीरों की जान पर बन आए। हम बात कर रहे हैंकुशीनगर जनपद के कसया-रामकोला मार्ग की, जहां पर इस समय दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. वजह यह हैं की बरसात के समय सड़क के दोनों तरफ किनारे की पटरियों पर बड़ी-बड़ी नरकट की झाड़ियों उग आई हैं. वे चौड़ी सड़क को दोनों तरफ इस तरह से पूरी तरह से ढंक लिया है कि सड़क पर चल रहें पैदल राहगीर, सायकिल, मोटरसाइकिल से चल रहें लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क पर चलते समय सामने से आ रही बड़ी गाड़ियों को साइड देने समय लोग दुर्घटना के शिकार हो रहें हैं. सड़क पर तेज रफ्तार आ रहें वाहन चालकों को गाड़ियों को किनारे चलाते समय चालकों को आगे दिखाई नहीं दे रहा है. ना ही गांवों से निकलने वाले सड़कों-गलियों व पुल पुलिया पर कोई सांकेतिक चिन्ह व रिफ्लेक्टर नही लगाए गए हैं. अचानक कोई गांव की सड़कों से निकलता है तो आगे सड़क पर गुजर रही गाड़ियां नजर नहीं आती और वह दुर्घटना का शिकार हो जाता है. अभी कुछ माह पूर्व ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोबरही में पढ़ने वालीं दो छात्राओं को बोलोरो चालक ने टक्कर मार दिया. वे सुबह जब गांव से विद्यालय के लिए आरसीसी सड़क पकड़ कर आ रही थी, आगे घनें नरकट की झाड़ियों के चलते तेज रफ्तार बोलोरो गाड़ी सड़क पर झाड़ियों के वजह से दिखाई नहीं दिया और वे रोड पार करते समय दुर्घटना की शिकार हो गई, जिससे एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस सड़क किनारे उगी झाड़ियों के चलते आये दिन राहगीर सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे. इस पर न तो कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ध्यान दें रहा है और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी, ग्रामीणों की मांग है कि सड़क के दोनों तरफ किनारे-किनारे उगें नरकट की झाड़ियों को काटकर साफ सफाई करवाने के बाद रिफ्लेक्टर, सांकेतक, ब्रेकर और बोर्ड लगाया जाए ताकि हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोगों की जान बचाया जा सके. आए दिन इस सड़क पर लोग इस वजह से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग अभी तक न तो झाड़ियों की कटाई करा पाया है और ना ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नाइट रिफ्लेक्टर, दुर्घटना चेतावनी बोर्ड इस सड़क पर लगा सका है. जिससे चलते लोग रोजाना दुर्घटना के शिकार हो रहे और असमय मौत के गाल में समा रहे हैं.

वहीं कुछ लोग दुर्घटना के चलते अपाहिज भी हो गए हैं. लगातार हो रही दुर्घटना के चलते क्षेत्रिय लोगों में काफी आक्रोश हैं और वे सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन की बात कर रहें हैं. इस सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता का कहना है कि बारिश के वजह से झाड़ियां नहीं कट पा रही है. जल्द ही सड़क के किनारे की झाड़ियों की कटाई करा दी जाएगी. अब देखना यह है कि सड़कों पर उगी नरकट की झाड़ियों की कटाई कब तक होती या इसी तरह इन झाड़ियों के चलते लोग सड़कों पर दुर्घटना के शिकार बन मौत के गाल में समाते रहते हैं.

Back to top button