लखनऊ/उत्तरप्रदेशदेश

फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ पथराव, BSP और BJP समर्थकों में काफी देर तक चले पत्थर, भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा…

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। एक शख्स फर्जी तरीके वोट डालने पहुंचा था, इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उसे लिया। पकड़ में आ गया तो कहासुनी के बाद दो पक्षों भाजपा व बसपा के कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों द्वारा पथराव की वारदात को अंजाम दिया।

इस पथराव का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो पक्ष एक-दूसरे के ऊपर पथराव करते हुए नजर आ रहे है। खबर के मुताबिक, इस पत्थराव में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला गुरुवार की सुबह 11 बजे का है। आरोप है कि चेकिंग के नाम पर पुलिस ने नगर पालिका दफ्तर के सामने स्थित अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र जलाल नगर में मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया था। इन सभी मतदाताओं से पुलिस की तीखी नोकझोंक हो रही थी कि इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थक मौके पर पहुंच गए।

दोनों पक्षों के बीच हॉट-टॉक होने पर माहौल गरमा गया और फिर दोनों पक्षों की तरफ से पथराव बाजी शुरू हो गई। इतना ही नहीं इस दौरान पोलिंग पार्टियों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। उधर बवाल होने से सहमें मतदान कर्मियों ने कार्य रोक कर अपने कमरे को अंदर से बंद कर दिया।

योगी की पुलिस ने पथराव करने वाले 8 लोगों को हिरासत में भी लिया है। उधर अन्य मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस बल को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि बवाल करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।

 

Back to top button