लखनऊ/उत्तरप्रदेश

जमानत मिलते ही उन्नाव गैंगरेप की दलित पीड़िता के घर पहुंचे 2 आरोपी, केस वापस लेने के लिए की मारपीट, दो बच्चों को आग में फेंका, घर में लगाई आग, गंभीर…

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ मारपीट और दलित पीड़िता के बच्चों को आग में फेंक कर जलाने व घर में आग लगाने का मामला सामने आया है. दोनों लोग बलात्कार के इसी मामले के आरोपी हैं. वह जमानत से रिहा हुए और पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे और उसके दो मासूम बच्चों को आग के हवाले कर दिया. पीड़िता और उसकी मां के हाथ और पैर में चोट के गहरे निशान देखे गए हैं. मामले में सभी आरोपी सवर्ण समाज से है।

घटना मौरावां थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में दुष्कर्म पीड़िता का मासूम बेटा 35 फीसदी और उसकी बहन 45 फीसदी झुलस गई है. हालत बिगड़ने पर दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर भेज दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दलित लड़की के साथ 13 फरवरी 2022 को सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. उसी साल सितंबर में उसने एक बेटे को जन्म दिया था. पीड़िता की मां ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी के नवजात बेटे को खत्म करने के लिए उनके घर में आग लगा दी गई.

Back to top button