लखनऊ/उत्तरप्रदेश

यूपी के इटावा में थाने से किसी ने मालखाने के अंदर से एक-दो नहीं, 524 नग सामान पर किया हाथ साफ

लखनऊ
यूपी के इटावा में थाने से 30 गाड़ियों समेत लाखों का माल गायब हो गया है। किसी ने मालखाने के अंदर से एक-दो नहीं,  524 नग सामान पर हाथ साफ कर दिया है। इनमें 57 हजार रुपये कैश भी शामिल है। मामले की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। मंगलवार को एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। यह सभी माल पिछले कुछ वर्षों में एक-एक कर गायब किए गए हैं। इस दौरान जितने भी दीवान तैनात रहे, सभी कार्रवाई की जद में आ गए हैं।

थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में पिछले साल 12 जुलाई को दीवान पद का चार्ज लेने से पहले हेड कांस्टेबल सुशील कुमार ने मालखाने में जमा माल मुकदमा को लेकर शंका जाहिर की थी। इस पर एसएसपी संजय वर्मा ने कमेटी बनाकर थाने की स्थापना 2015 से लेकर अब तक के जमा माल को चेक करने के निर्देश दिए। जब कमेटी ने जांच की तो आंखें फटी रह गईं।

खुलासा हुआ कि वर्ष 2015 में चार, 2016 में 12, 2017 में 29, 2018 में 36, 2019 में 55, 2020 में 68, 2021 में 68, 2022 में 42 तथा 12 जुलाई 2023 तक 11 यानी कुल 325 माल मुकद्दमाती गायब पाए गए, जबकि 199 नग सरकारी संपत्ति के भी नहीं मिले। इनमें ड्रैगन लाइट, कुर्सी, भगोने, डंडे-लाठियां व 30 कूलर थे।

गायब 30 वाहनों में दो चार पहिया हैं। थाना प्रभारी ने अज्ञात के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि थाने के मालखाने का चार्ज हेड कांस्टेबल यानी दीवान पर रहता है, इन नौ सालों में इस थाने में जो दीवान रहे वे सभी शक के घेरे में आ गए हैं।

कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनका प्रमोशन भी हो चुका है। कई पुलिस वाले दूसरे जिलों में तैनात हैं। कुछ पुलिस वाले रिटायर भी हो चुके होंगे। अभी एक ही थाने की जांच में इतना कुछ गायब होने का पता चला है। अगर एक-एक कर सभी थानों की जांच हो तो बड़े पैमाने पर इसी तरह का मामला सामने आ सकता है।

 

Back to top button