छत्तीसगढ़

ग्रामीण क्षेत्र के छोटे व्यवसायी भी प्रभावित है लाकडाउन से

राहौद {नीलाम्बुज सिंह}। जनपद पामगढ़ के रसौटा में लगातार लाकडाउन से छोटे होटल व्यवसायी, सेलून व्यवसायी, आटो- तांगा चालक सभी के सामने अब रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।

3 मई को लाकडाउन पर इन व्यवसायी को ढील नहीं मिलने पर इनके लिए परिवार का खर्च चलाना दूभर हो जाएगा। किसी तरह जमाकर रखे पैसे से इन्होंने लाकडाउन के दौरान परिवार का खर्च चलाया है।

हालांकि जन धन योजना के 500 रुपए प्राप्त हुए हैं पर महंगाई के इस दौर में वह कारगर साबित नहीं हो सका है। चूंकि रसौटा में मनरेगा से कार्य प्रारंभ जरुर हुआ पर फ़ावड़ा चलाना हर किसी के बस की बात नहीं होता। व्यवसायी चिन्तित दिखाई पड़ रहे हैं।

Back to top button