देश

शाहरूख के साथी सोशल मीडिया के जरिए अंकिता के गवाहों को दे रहे धमकी, बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी से की शिकायत …

दुमका। 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा कुमारी अंकिता सिंह के बदन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने की घटना दुमका शहर में 23 अगस्त को हुई थी। 27 अगस्त को देर रात रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में शाहरुख खान और नईम उर्फ छोटू खान के विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। दोनों के विरुद्ध कोर्ट में चार्ज फ्रेम हो चुके हैं और अभी केस का ट्रायल चल रहा है।

दुमका शहर में पेट्रोल से जला कर हत्या कर दी गई नाबालिग छात्रा अंकिता के पिता को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी जा रही है। पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन करने वाली भाजपा महिला मोर्चा की नेताओं- जिला अध्यक्ष नीतू झा, प्रिया दत्ता और पुष्पा सिंह को भी धमकी मिली है। खास बात है कि सोशल मीडिया से दी जा रही धमकी में झारखंड के डीजीपी का भी नाम लिया जा रहा है।

इस बीच भाजपा विधायक दल के नेता ने बाबू लाल मरांडी ने राज्य के डीजीपी से इस मामले में बात की। डीजीपी को यह जानकारी दी कि धमकी से पीड़िता के पिता और अन्य गवाह डरे हुए हैं। दुमका की महिलाओं को भी झारखंड पुलिस का नाम लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से डराया जा रहा है। भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने बताया कि झारखंड के डीजीपी को यह जानकारी नहीं थी कि कोई उनके नाम से दुमका की महिलाओं और गवाहों को धमका रहा है।

डीजीपी से मरांडी ने इस मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ताकि कोर्ट में चल रहे ट्रायल में छात्रा हत्याकांड के गवाह भय मुक्त हो कर गवाही दे सके। इधर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मंजुलता दुबे ने राज्य महिला आयोग महाराष्ट्र और राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिख कर शिकायत करते हुए हस्तक्षेप की मांग की है।

Back to top button