दुनिया

समाज परिवर्तन का एक आंदोलन है RSS, तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर का उद्घाटन आज

16 जिलों से 1376 युवा शिक्षार्थी व 315 प्रबंधक वीर सावरकर नगर पहुंचे

गुना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिनों तक चलने वाले युवा संकल्प शिविर की शुरुआत शुक्रवार को हुई। पहले दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार एवं मध्यभारत प्रान्त के सह-संघचालक अशोक पांडे ने शिक्षार्थियों को संबोधित किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के 16 शासकीय जिलों से 1376 युवा शिक्षार्थी एवं 315 प्रबंधक गुना में बसाये गए वीर सावरकर नगर में पहुंचे हैं। इन युवाओं के रुकने के लिए वीर सावरकर नगर में 11 नगर बसाये गए हैं। जिनके नाम भारतीय समाज और इतिहास से जुड़े व्यक्तित्वों पर रखे गए हैं।

समाज को बदलने की क्षमता रखते हैं युवा

अरुण कुमार ने शिविर में आए हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज कॉलेज विद्यार्थी कहते हीं लोगों के दिमाग में अनुशासनहीनता की छवि आती है। वह जेएनयू और जामिया की बातें सोचते हैं जबकि वास्तविकता इससे अलग है। दरअसल युवावस्था एकमात्र ऐसी अवस्था होती है जिसमें व्यक्ति समाज को बदलने की क्षमता रखता है और यह चार गुणों के कारण संभव है। इस वक्त व्यक्ति पूर्वाग्रहों से मुक्त होता है, उसमें कुछ करने की ऊर्जा होती है, वह गलत के प्रति लड़ने का प्रयास करता है और उसके पास पूरा जीवन होता है अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए।

उन्होंने युवाओं को यह स्मरण करवाया की आने वाला समय भारत का है और इसके लिए आवश्यक है कि भारत का हर युवा अपनी क्षमताओं का सम्पूर्ण विकास करें। उन्होंने शिक्षार्थियों से यह आह्वाहन किया कि वह समाज की किसी भी एक समस्या की पहचान करें और उस समस्या को खत्म करने को अपना लक्ष्य बनाएं। भारत के युवाओं ने अगर ऐसे किया तो हम अपने जीवन काल में हीं विश्वगुरु बनते देखेंगे।

उन्होंने कहा कि सारी दुनिया में जिन लोगों ने परिवर्तन लाने के प्रयास किए हैं और उसमें सफल रहे हैं उन सबने युवावस्था में ही अपने लक्ष्य का निश्चय किया था। यही कारण है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देना चाहता है और इसी उद्देश्य के साथ इस महाविद्यालयीन विद्यार्थी शिविर का आयोजन किया गया है।

अनुशासन की झलक

अपनी पहचान के मुताबिक संघ के इस शिविर में भी अनुशासन की अनोखी झलक देखने को मिल रही है। हजारों की संख्या में युवाओं के जुटे होने के बावजूद न ही कहीं कोई भागदौड़ की स्थिति है और न हीं कोई शोर। शिविर में आये सभी शिक्षार्थी बौद्धिक एवं शारीरक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।

भील समुदाय ने बनाया सरसंघचालक के लिए आवास

इस युवा संकल्प शिविर के दौरान बनाये गए आवासों में भारतीय संस्कृति और इतिहास को उकेरा गया है। शिविर में लग रही प्रदर्शनी और बनाये गए खण्डों में भारतीय संस्कृति के गौरव भाव को दर्शाया गया है। इसी के अंतर्गत सरसंघचालक मोहन भागवत के लिए स्थानीय भील समुदाय के किसानों ने ताड़ के पत्तों और बांस से आवास तैयार किया है। शिविर में अपने प्रवास के दौरान मोहन भगवत इसी आवास में रुकेंगे।

Back to top button