दुनिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया बने ग्वालियर की जनता के ‘ड्राइवर’, पार्टी कार्यकर्ता बदहवास से बस के बाहर दौड़ते रहे

ज्योतिरादित्य ने मोतीमहल से बेजताल तक चक्कर लगाया

ग्वालियर। यहां आज कांग्रेस नेता ज्योतिरादिय सिंधिया बस चलाते दिखे। ये सिटी बस थी। जिसने भी देखा वो एक बार अचरज में पड़ गया, क्योंकि वे एक आम ड्राइवर की तरह ड्राइविंग कर रहे थे। बस में सवार लोगों को ये सफर रोमांचक लगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर आए थे। इस दौरान वे मोती महल पर स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही करीब एक दर्जन सिटी बसें शहरी परिवहन के लिए सड़कों पर उतारी गयीं। शहर में चलने वाली इन नई बसों को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह और तुलसी सिलावट भी मौजूद थे। मौके पर मौजूद लोगों ने सिंधिया से बस का निरीक्षण करने का आग्रह किया और कहा कि आप बस में बैठकर देखिए। इस पर सिंधिया ने तपाक से कहा कि मैं बस में बैठूंगा नहीं, बल्कि बस को खुद चलाऊंगा। ये सुनकर स्मार्ट सिटी के अफसर दुविधा में पड़ गए, लेकिन वो कुछ कह पाते उससे पहले ही ज्योतिरादित्य तेज़ी से नयी सिटी बस में चढ़ गये और लपककर ड्राइविंग सीट पर बैठ गए। उन्होंने स्टेयरिंग थामा और बस को स्टार्ट कर रवाना हो गए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बस को ड्राइव करते हुए मोतीमहल से बेजताल तक चक्कर लगाया। बस के इंतज़ार में स्टैंड पर खड़े आम यात्री इस बात से अनजान कि बस को सिंधिया चला रहे हैं, वे बस में चढ़ गए। पार्टी कार्यकर्ता बदहवास से बस के बाहर दौड़ते रहे। ज्योतिरादित्य ने कहा, ‘ये जनता के लिए बस है, मैं जनता का सेवक हूं, तो बस चलाने में भी अच्छा लगता है।’

शुद्ध के लिए युद्ध में शामिल हुए सिंधिया

ग्वालियर में शुक्रवार को शुद्ध के लिए युद्ध की रैली भी निकाली गयी। सिंधिया ने रैली को हरी झंडी दिखाई और रैली में शामिल हुए। उन्होंने रैली को संबोधित करते कहा हमारी पीढ़ियों को स्वस्थ रखने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध करना होगा। मिलावट के खिलाफ हमे लड़ना होगा। इस दौरान करीब 5 हज़ार से ज्यादा छात्र छात्राएं और आम लोग रैली में शामिल हुए और मिलावट के खिलाफ लड़ने की शपथ ली।

Back to top button