देश

देश में कोरोना के रफ्तार में आई कमी, 24 घंटे में पाजिटिव मरीजों के 425 केस आए सामने; एक्टिव मामलों में भी आई कमी, अब तक हो चुकी है 5,31,859 मौत….

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह कोरोना वायरस के नए आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़े के मुताबिक भारत में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या में तेजी से कमी हो रही है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 425 नए मामले सामने आए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,259 रह गई है। इससे पता चलता है कि देश में कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरता ही जा रहा है। वहीं चीन में कोरोना का एक नया वैरिएंट जल्द ही सामने आने की आशंका विशेषज्ञ जता रहे है।

आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन मौतों के साथ बढ़कर 5,31,859 हो गई है, जिसमें से केरल में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। मंत्रालय ने यह आंकड़ा आज सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 केस टैली 4.49 करोड़ दर्ज किया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोरोना की रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है।

बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,52,223 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत में तो कोरोना मामलों का ग्राफ लगातार गिरता ही जा रहा है, लेकिन चीन में अभी भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहां कोरोना का नया वैरियंट बहुत जल्द आ सकता है।

चीन में कोरोना वायरस की नई लहर के लिए नए XBB वेरिएंट्स जिम्मेदार हैं। माना जा रहा है कि जून तक यह नया वेरिएंट काफी तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल जाएगा और उस दौरान लगभग 65 मिलियन लोगों को संक्रमित करेगा। एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। चीनी महामारी वैज्ञानिक झोंग नानशान ने सोमवार को कहा कि XBB ऑमिक्रॉन सब वैरिएंट्स (XBB. 1.9.1, XBB. 1.5, और XBB. 1.16) के लिए दो नए टीकों को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।

Back to top button