राजस्थान

Rajasthan News: मारने के इरादे से बैल को पैर तोड़कर नहर में फेंका

नागौर.

रेस्क्यू किए गए बैल का पीछे का एक पैर तोड़ा हुआ था और उसे तारों में बांधकर नहर में फेंका गया था। पशु पर हुए इस अमानवीय व्यवहार के चलते वन्य जीव प्रेमियों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ मोहनगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम विश्नोई ने बताया कि बैल को रेस्क्यू कर प्राथमिक इलाज करवाकर इलाज के लिए नागौर स्थित गोशाला में भेजा गया है।

विश्नोई ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने बैल के पैर तोड़कर उसे तारों से बांधकर नहर में मरने के लिए फेंक दिया था। रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद अब मोहनगढ़ पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर उन पर सख्त कार्रवाई करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नहर में डूब रहे बैल को देखकर वन्य जीव प्रेमियों और पुलिस को मौके पर बुलाकर बैल को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू किए। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैल को नहर से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों और वन्य जीव प्रेमियों ने पुलिस से इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Back to top button