राजस्थान

राजस्थान: पहले चरण वाली 12 लोकसभा सीटों में 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता

राजस्थान में लोस चुनाव का पहला चरण : शनिवार तक नाम वापस लिए जा सकेंगे

राजस्थान: पहले चरण वाली 12 लोकसभा सीटों में 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता

राजस्थान में 19 अप्रैल से एक जून तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध

जयपुर
 राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण में जिन 12 सीटों पर मतदान होना है वहां नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी कल यानी शनिवार तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।

निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 मार्च है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों… गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा।

लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत पहले चरण के 12 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों से प्राप्त नामांकन पत्रों की 28 मार्च को जांच की गई। जांच के दौरान 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन विधिमान्य पाए गए जबकि सात प्रत्याशियों के 13 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए। वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं।

राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी बृहस्पतिवार को शुरू हुई। दूसरे चरण में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों के लिए चार अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

राजस्थान: पहले चरण वाली 12 लोकसभा सीटों में 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता

जयपुर
राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण में जिन 12 सीटों पर मतदान होना है वहां 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। निर्वाचन विभाग ने इन सीटों के लिए एकीकृत मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी हैं।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इन मतदाता सूचियों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1,14,069 सर्विस वोटर हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रकाशित इन मतदाता सूचियों के अनुसार, सामान्य मतदाताओं की कुल संख्या 2,53,15,541 हैं, जिनमें 1,32,89,538 पुरुष, 1,20,25,699 महिलाएं एवं 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 18 से 19 वर्ष की उम्र के 7,98,520 नव मतदाता लोकसभा चुनाव में पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इन क्षेत्रों में कुल 2,51,250 दिव्यांग मतदाता हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों… गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा।

गुप्ता ने एक बयान में बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता जयपुर में 22,87,350 हैं, जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 18,99,304 वोटर हैं। 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या 1,802 झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में है। 13 बुजुर्ग मतदाताओं की उम्र 120 वर्ष से अधिक है।

गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में इन 12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत हैं, इनमें 2,53,15,541 सामान्य मतदाता हैं। वहीं, वर्ष 2019 में चुनाव के दौरान कुल 2,31,79,625 मतदाता थे। इसमें सामान्य मतदाताओं की संख्या 2,30,68,868 थी। अब इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 22.5 लाख की वृद्धि हो गई है।

गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रथम चरण के मतदान के लिए 23,651 मतदान केन्द्र एवं 719 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 24,370 मतदान केन्द्र हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए 28,105 मतदान केन्द्र एवं 651 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर 28,756 मतदान केन्द्र हैं। इस तरह से प्रदेश में कुल 53,126 मतदान केन्द्र हैं।

राजस्थान में 19 अप्रैल से एक जून तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध

जयपुर
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में 19 अप्रैल से एक जून तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसके अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून की शाम 6.30 बजे तक के लिए एक्जिट पोल पर रोक लगा दी है।

इस दौरान सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक्जिट पोल के नतीजों का प्रकाशन और प्रसारण प्रतिबंधित रहेगा।

आयोग से मिले निर्देशों के अनुसार, राजस्थान सहित अन्य चुनाव वाले सभी राज्यों में मतदान से 48 घंटे पूर्व ओपिनियन पोल या अन्य पोल सर्वे के प्रसारण पर प्रतिबंध रहेगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों… गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों टोंक… सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

इसके अलावा, बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा। यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार एग्जिट पोल करना और एग्जिट पोल के परिणामों को समाचार पत्रों में प्रकाशित या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित करना अथवा अन्य किसी तरीके से प्रचार-प्रसार करने पर भी पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने एक बयान में बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी ओपिनियन पोल या किसी अन्य प्रकार के मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी निर्वाचन मामले के प्रदर्शन पर 48 घंटों की अवधि तक के लिए रोक रहेगी, जो इन चुनावों के संबंध में मतदान के समापन के लिए नियत घंटों के साथ समाप्त हुई हो।

 

 

Back to top button