छत्तीसगढ़
छठ घाट में “आस्था” का खुला प्रदर्शन, पुरुषों के साथ महिलाएं भी एक-दूसरे पर झपटी, दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट …

सरगुजा। छठ महापर्व के दौरान कई जगह अप्रिय घटनाएं हुई. इस बीच छत्तीसगढ़ के सरगुजा रियासत में दो पक्षों में छठ घाट पर जमकर मारपीट हुई. जिसमें पुरुषों के साथ भोजपुरी समाज की महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और पुरूषों पर भी अपने एक-दो हाथ चलाती दिखाई दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के दौरान सुबह अर्घ्य देने अंबिकापुर के शंकर घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. इसी दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि यह पूजा करने की जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गया.