छत्तीसगढ़

BJP नेता की हत्या पर डिप्टी सीएम ने कहा- मामले की जांच जारी, कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर बोले ये नक्सलियों के साथ कॉम्प्रोमाइज्ड रहे हैं…

रायपुर. पखांजूर में बीजेपी नेता की हत्या को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे टू व्हीलर से जा रहे थे. तो उस समय उनकी मौत हुई. एक्स-रे हुआ, फोरेंसिक एक्सपर्ट भी वहां साथ थे. उन्होंने यह बताया कि उनके सिर में पीछे तरफ से ब्लीडिंग हो रही थी. जांच करने पर यह पता चला कि कोई ऑब्जेक्ट उनके सर में है. तो पूरी शंका इस बात की है कि यह हत्या है. तार कहां तक जुड़ते हैं, क्या होता है, इसकी जांच पुलिस कर रही है और जल्द ही आपको इसका असली गुनहगार कौन है पता चल जाएगा. पुलिस को हमने स्पष्ट निर्देश दिए हैं. जो भी है उसको सख्त सजा होनी चाहिए. कानून के आधार पर पूरी कार्रवाई होनी चाहिए.

कांग्रेस कह रही है पहले बीजेपी टारगेट किलिंग का आरोप लगाती आई थी और अब जब से बीजेपी की सरकार बनी है नक्सली एक्टिविटी बढ़ी हैं. इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ये कॉम्प्रोमाइज रहे हैं नक्सलियों के साथ. ये सब जानते हैं.

इसी के कारण बस्तर में इस तरह की घटना बढ़ी भी है. भाजपा की सरकार आने के बाद बौखलाहट है. इसलिए ऐसा हो रहा है. प्रदेश के अन्य स्थानों में भी पुलिसिंग कैसी रही है ये सबको पता है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं ये सोचता हूं कि आने वाले कुछ दिनों में पुलिस पूरी ताकत के साथ नशा और अवैध शराब के खिलाफ एक्टिव होगी. ये सब खत्म होगा और जब यह खत्म होगा पुलिस की एक स्टडी है कि जहां सुखा नशा ज्यादा होता है वहां चाकूबाजी जैसी घटनाएं बढ़ती हैं. जिसे हम खत्म करेंगे. वहीं रविवार को रायपुर में हुए मर्डर को लेकर उन्होंने कहा कि बिल्कुल इस पर भी जांच हो रही है. कार्रवाई भी जल्दी होगी.

Back to top button